फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के सिख लाइट रेजिमेंट के रमन मैंदान में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे सभी सैनिको और सैन्य अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। जिसके माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
कार्यवाहक कमांडेट कर्नल एसके पाण्डेय के नेतृत्व में सैनिकों और उनके परिजनों ने योग शिविर में हिस्सा लिया| सुबह तड़के शुरू किया गया योगाभ्यास लगभग एक घंटे तक चला| योग से मन और शरीर चुस्त एवं तंदरुस्त रखा जा सकता है। कार्यवाहक कमांडेट ने बताया कि शिविर का उद्देश्य शारीरिक स्वच्छता के अलावा सैनिकों और उनके परिवार के लोगों के जीवन में योग को अहम हिस्सा बनाना है। स्वस्थ रहने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कर्नल नरेंद्र सिंह, रजत ढाका आदि रहे|
सेना ने भी योग कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
RELATED ARTICLES