फर्रुखाबाद: बाइक से घर जा रहे दो ग्रामीणों को तेज रफ्तार रोडबेज के रौंद दिया| जिससे उनकी मौत हो गयी| घटना के बाद पुलिस नें जाँच पड़ताल की| रोडबेज चालक बस लेकर फरार हो गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिमरुआ निवासी 50 वर्षीय श्यामपाल पुत्र विश्वनाथ ठाकुर के साथ बाइक पर गाँव का ही 25 वर्षीय बदन सिंह पुत्र रामपाल फर्रुखाबाद आया था|
दोनों बाइक से जा रहे थे उसी दौरान कायमगंज बाईपास पर बजरिया ओवरब्रिज निकट रोडबेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये| सिपाही टिंकू माथुर ने दोनों को 8:20 पर लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा दोनों को चेकअप के बाद डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया गया| घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे| उनका रो-रो कर बुरा हाल गया|
प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने बताया कि बस को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है| शवों के पोस्टमार्टम कराये जायेंगे| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा|
रोडबेज की टक्कर से बाइक सबार दो की मौत
RELATED ARTICLES