फर्रुखाबाद: आबकारी टीम ने कई जगह अभियान चलाकर भारी मात्रा में लहन के साथ ही कच्ची शराब बरामद की| टीम ने चार के खिलाफ केस भी दर्ज कराया|
सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन सुदर्शन सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त स्पेशल स्ट्राइकिंग फ़ोर्स रविशंकर पाठक के नेतृत्व में जिले की आबकारी टीम ने लकूला ,नेकपुर चौरासी ,प्रेमनगर ,श्यामनगर,तकीपुर,किरतपुर और महरुपुर रावी में दबिश देकर 83 लीटर अवैध शराब के साथ ही 400 लीटर लहन बरामद की| जिससे शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया|
इस दौरान निरीक्षक आदित्य शुक्ल ,अखिलेश चंद्र त्रिवेदी, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अमित राज व संजय कुमार गुप्ता आदि रहे|
400 किलो लहन, 83 लीटर शराब बरामद, चार पर केस
RELATED ARTICLES