Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण क्षेत्र में शहर की सप्लाई, एक केबिल में मिले दो कनेक्शन

ग्रामीण क्षेत्र में शहर की सप्लाई, एक केबिल में मिले दो कनेक्शन

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली| ग्रामीण क्षेत्र में केबिल डालकर नगर क्षेत्र की सप्लाई दी जा रही थी| मामला मीडिया में आने के बाद विभाग कार्यवाही की तैयारी कर रहा है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कठेरियन नगला में दो मकान ग्रामीण क्षेत्र में बने है| जिसमे मानक के विपरीत कई सौ मीटर केबिल डालकर नगर क्षेत्र की सप्लाई अमानक तरीके से की जा रही थी| इसके साथ ही एक केबिल से दो घरों को बिजली सप्लाई दी गयी थी|
मामला तब प्रकाश में आया जब उसी केबिल से उतरे करंट से एक भैंस की जान ले ली| मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ दिलीप चौधरी व जेई राकेश कुमार आदि मौके पर पंहुचे तो मामला अबैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करने का निकला| जेई राकेश कुमार ने बताया कि फ़िलहाल केबिल नगर क्षेत्र से हटा दी गयी है| इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments