फर्रुखाबाद: बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी की जीत होने के बाद कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
नगर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित भाजपा के एक शाम आपके नाम कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी| वही लोकसभा चुनाव में जीत के बाद से ही पार्टी आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव की गोटे भीतर ही भीतर बिझाने में लग गयी है| जिसका कुछ आस्क मंच से दिखा|
माना जा रहा है कि पार्टी यह कार्यक्रम के सहारे कार्यकर्ताओं में और अधिक धार करने का प्रयास कर रही है| मुख्य अतिथि के रूप में आये क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी प्रकाश पाल आदि को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया|
इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, डॉ० अरविन्द गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, विमल कटियार, शैलेन्द्र राठौर, मिथिलेश अग्रवाल, प्रभात मिश्रा, बॉबी दुबे, विकास पाण्डेय, गुंजन अग्निहोत्री, शिवम दुबे, शिवांग रस्तोगी, रानू दीक्षित,पंकज पाल, आलोक राजपूत,रवि मिश्रा, अनुभव सारस्वत आदि रहे|
बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मान में समारोह
RELATED ARTICLES