फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपने को दरोगा बताकर दुकानदार से हजारों के फल की खरीदारी कर ली| जिसके बाद वह उसे बिना रुपया दिये रफूचक्कर हो गया| घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुईयाँ निवासी इस्लाम पुत्र बंगाली राजेपुर थानें के निकट ही फल की ठेली लगाता है| रविवार को एक कार से कथित दरोगा उसकी दुकान पर पंहुचा| दरोगा ने 5 किलो सेव, 15 किलो आम, 2 किलो अनार, पांच नारियल, 40 दर्जन केला के साथ 17 हजार की नकदी ले ली| कथित दरोगा ने दुकानदार से कहा कि वह उसके साथ चले 20 हजार रूपये वह खानपुर में हो रही भागवत के कार्यक्रम में चलने के बाद देगा| आरोपी ने बताया कि वह थाना राजेपुर में दरोगा है| कथित दरोगा की बातों में आकर दुकानदार उसके साथ कार में बैठ गया|
इसके बाद ग्राम हमीरपुर सोमवंशी के सामने उसने कार रोंकी और दुकानदार इस्लाम से कहा कि कार की डिग्गी खुली है|
जिस पर इस्लाम कार ठीक करने के लिए उतरा और आरोपी कथित दरोगा कार भगा ले गया| घटना के सम्बन्ध में दुकानदार ने थाने में तहरीर दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कथित दरोगा ने थाने के निकट फल दुकानदार को लगाया हजारों का चूना
RELATED ARTICLES