Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनलकूप पर सो रहे अध्यापक की गला रेतकर हत्या

नलकूप पर सो रहे अध्यापक की गला रेतकर हत्या

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीती रात नलकूप पर सो रहे अध्यापक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी| सुबह शव बरामद होने पर सनसनी फ़ैल गयी| एसपी ने मौएक पर जाकर जाँच पड़ताल की| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सरफुद्दीनपुर मधवापुर निवासी 62 वर्षीय रामसेवक पुत्र मेघनाथ की पत्नी मीरा देवी अपने पुत्र श्रीपाल को लेकर लगभग 25 वर्ष पूर्व मायके चली गयी थी| रामसेवक वर्ष 1983 में गाँव के प्रधान भीरहे| वर्षो से वह कही बाहर रह रहे थे| मिली जानकारी के मुताबिक बीते लगभग चार महीने से वह गाँव में आकर रहने लगे थे| वह वर्तमान में गाँव के ही रामनाथ पुत्र रघुनाथ के नलकूप पर रह रहे थे | बीती रात गाँव में सामूहिक भागवत का आयोजन चल रहा था| जिसमे शामिल होने के बाद देर रात रामसेवक नलकूप पर चरपाई डालकर सो गये| सुबह नलकूप मालिक रामनाथ की पुत्री ने रामसेवक के शव को लहुलुहान पड़ा देखा उसकी चाकुओं से गोदकर व गला काटकर हत्या की गयी थी| घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अंगद सिंह, डॉग स्कोट के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|पुलिस ने शव
का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
एसपी ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments