फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना पुलिस ने शनिवार को हेलमेट को लेकर विशेष अभियान छेड़ा। इसमें पुलिस बिना हेलमेट पहने पकड़े जा रहे बाइक सवारों से जुर्माना नहीं वसूल रही, बल्कि उन्हें मौके पर ही हेलमेट खरीदने के लिए बाध्य कर रही है। जिससे लोगों ने तत्काल हेलमेट खरीद कर लगा लिया|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अनोखी पहल की| जिससे हेलमेट लगाने के लिए लोग जागरुक तो हुए ही उन्होंने कार्यवाही के भय से हेलमेट मौके पर ही खरीद लिया| इस
अनोखी पहले के पहले दिन पुलिस ने पहले दिन आधा दर्जन हेलमेट बाइक सवारों को मौके पर ही दिलाये| इसके साथ ही कुल 12 सौ रूपये सम्मन शुल्क बसूला गया| एक बुलेट बाइक सीज की गयी| पुलिस का चेकिंग अभियान देखकर कुछ बिना हेलमेट पहले बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की। पर पुलिस जवानों ने दौड़कर इन्हें पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस अनोखी पहल से लोग हेलमेट के लिए जागरूक होंगे|
आधा दर्जन ने खरीदे हैलमेट, 7 का चालान
RELATED ARTICLES