फर्रुखाबाद: जनपद का नाम फर्रुखाबाद से पांचाल नगर करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है|सांसद को इस सम्बन्ध में एक और ज्ञापन सौपा गया|
हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रोहित कश्यप ने सांसद मुकेश राजपूत के ठंडी सड़क स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने की मांग की गयी है|इससे पूर्व शहीद क्रन्तिकारी प० रामनारायण आजाद के पौत्र बॉबी दुबे भी बीते दिनों ज्ञापन दे चुके है|फर्रुखाबाद: जनपद का नाम फर्रुखाबाद से पांचाल नगर करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है|सांसद को इस सम्बन्ध में एक और ज्ञापन सौपा गया|इस दौरान मनीष दुबे,आदर्श शर्मा, शिवम राठौर, मोहित शाक्य आदि रहे|
फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने की मांग ने पकड़ा जोर
RELATED ARTICLES