फर्रुखाबाद: नगरपालिका फर्रुखाबाद के घूमना में स्थापित टयूबबेल की मोटर ख़राब होने से 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद है| इस टयूबबेल से खतराना, नालामछरट्टा, सुतहट्टी सहित कई मुहल्लों को पानी सप्लाई होता है| इसी के साथ गुरूवार को आईटीआई स्थित टयूबबेल भी ख़राब हो गया| चार दिन से भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई बंद होने से जहाँ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है वहीँ पालिका के लिए मोटर रिपेयरिंग भी एक संकट बन गया है| जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो नागरिक सडको पर उतर सकते है|
खबर ये है कि मोटर रिपेयरिंग करने वाले ठेकेदार ने भी मोटर रिपेयरिंग से मन कर दिया है| उसका पिछला भुगतान न हो पाने के कारण वो मोटर रिपेयरिंग में हीला हवाली कर रहा है| लोगो का आरोप है कि चूँकि अब चुनाव आसपास है नहीं वर्ना तो रातो रात रिपेयरिंग हो जाती| उधर स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शहर के मोहल्ला खतराना, हाता मंगल खां, साहबगंज चौराहा, सुतहट्टी के लोगों के सामने गर्मी में पानी की समस्या खड़ी हो गई है। घुमना मंडी स्थित टयूबबेल से पानी की सप्लाई इन मोहल्लों में मिलती है। यह एक सप्ताह से बंद चल रही है। इसको लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियों से बातचीत की गई। मगर कोई हल नहीं निकला।
बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था- 4 दिन से पालिका का ट्यूबवेल ख़राब, पानी के लिए हा-हा कार
RELATED ARTICLES