Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपॉलिथीन रखने में 2000 रुपये की चपत लगी, पॉलिथीन जब्त हुई सो...

पॉलिथीन रखने में 2000 रुपये की चपत लगी, पॉलिथीन जब्त हुई सो अलग

फर्रुखाबाद: नगर में पॉलिथीन बंद करने के लिए इन दिनों अफसरों की टीम निकल रही है| अचानक छपा मारने पहुची टीम ने लालगेट बस अड्डे से लेकर बढ़पुर मंदिर के आसपास दुकानों पर देर शाम दुकानों से पॉलिथीन जब्त की| इस दौरान बढ़पुर मंदिर के सामने एक कोल्ड ड्रिंक की दूकान से पॉलिथीन के साथ साथ 2000 रुपये का जुर्माना भी पड़ा|
वैसे तो जनता और दुकानदार को स्वतः पॉलिथीन का उपयोग बंद कर देना चाहिए मगर पर उपदेश कुशल बहुतेरे की तर्ज पर झोला लेकर कोई नहीं चलेगा और दुकानदार से पॉलिथीन में पैक की हुई ब्रेड के लिए भी एक अलग से पॉलिथीन की मांग करेगा| इन दिनों प्रशासनिक अफसर पॉलिथीन जब्त कर जुर्माना वसूल रहे है| सबसे बड़ा सवाल ये है कि थोक में पॉलिथीन आखिर जिले में किसके पास है और कैसे आ रही है| अगर पॉलिथीन आना ही बंद हो जाए तो रोक सम्भव है| जिस दुकानदार के पास पॉलिथीन मिली है उससे ही सुरागरसी करके थोक विक्रेता तक पंहुचा जा सकता है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments