Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEमौत से कुछ घंटे पहले ऋषभ ने माँ को किया था फोन

मौत से कुछ घंटे पहले ऋषभ ने माँ को किया था फोन

फर्रुखाबाद: अपनी मौत के आने से पूर्व ऋषभ ने कुछ समय तक अपनी माँ से बात की| वही अभी तक पुलिस इस बात पर मंथन कर रही है कि उसका शव अर्द्धनग्न क्यों था| उसके सीने में गोली लगना भी कुछ और इशारा कर रहा है|
आरपीएफ फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही ओमप्रकाश पटेल के पुत्र ऋषभ का शव गुरुवार तड़के घर भीतर मिला| उसके पास एक 315 बोर का नया तमंचा मिला| पुलिस को तमंचे में एक कारतूस का खोखा और तीन जिंदा कारतूस मिले| सबाल यह भी की ऋषभ को तमंचा और कारतूस कहा मिले| इसके साथ ही साथ वह नग्न क्यों था|| इस तरह के कई सबाल है जिनके जबाब अभी पुलिस तलाश रही है|
गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर से मृतक की माँ सुभावती व पिता ओमप्रकाश पटेल पोस्टमार्टम में पंहुचे| सुभावती ने बताया की बीती रात लगभग 9 बजे बेटे का फोन आया था वह ठीक था| सुबह उसकी  मौत  की खबर मिली|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments