प्रयागराज: उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस जे) मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम जारी हो गया है। इसमें 1847 अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। सफल अभ्यर्थी अब साक्षात्कार में शामिल होंगे। उप्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने गुरुवार शाम को वेबसाइट व कार्यालय के सूचना पट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा में कुल 610 रिक्तियां हैं।
यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा 30 व 31 जनवरी व एक फरवरी 2019 को प्रयागराज व लखनऊ जिले के केंद्रों पर कराई थी। परीक्षा में कुल 5795 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पीसीएस जे भर्ती परीक्षा 2018 में कुल 610 रिक्तियां हैं। इसमें अनारक्षित श्रेणी की 306, अनुसूचित जाति की 128, अनुसूचित जनजाति की 12 व अन्य पिछड़ा वर्ग की 164 रिक्तियां घोषित हैं। भर्ती में नियमानुसार क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत डीएफएफ श्रेणी की 12, दिव्यांग श्रेणी की 24 व महिला श्रेणी की 122 रिक्तियां सम्मिलित हैं।
परीक्षा में 1847 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है। परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी परिणाम देख सकते हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर प्रश्नगत परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।
दिसंबर 2018 में हुई थी प्री परीक्षा
यूपीपीएससी ने 16 दिसंबर, 2018 को प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ व आगरा के केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। भर्ती के लिए प्रदेश भर से 64 हजार 691 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 38 हजार 174 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 दिन बाद पांच जनवरी 2019 को जारी कर दिया था। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 6041 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
इसी माह के अंत तक इंटरव्यू
यूपीपीएससी की मानें तो इस भर्ती का साक्षात्कार जून माह के अंत तक शुरू होगा। इसके लिए मेंस में सफल अभ्यर्थियों को अलग से सूचना दी जाएगी। ज्ञात हो कि यह भर्ती कोर्ट के आदेश पर मई माह में ही पूरी होनी थी, लेकिन, उसमें विलंब हुआ है। इसलिए अब साक्षात्कार कराकर जल्द अंतिम रिजल्ट देने की तैयारी है।