Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEमुनीम की जेब काटकर नकदी साफ

मुनीम की जेब काटकर नकदी साफ

फर्रुखाबाद: टैम्पो पर सबार होकर जा रहे मुनीम की जेब काटकर टप्पेबाज पल्सर से फरार हो गया| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के गोला कोहना निवासी राकेश वर्मा पुत्र मुंशी लाल शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित एक टूरिस्ट बस सर्विस में मुनीम का कार्य करता है| राकेश ने बताया कि वह अपनी ठंडी सड़क स्थित दुकान से फतेहगढ़ जाने के लिए टैम्पो में बैठा| वही रास्ते में एक युवक भी टैम्पों में बैठ गया|
राकेश ने बताया कि लाल दरवाजे पर पंहुचा तो उसे पता चला की उसकी जेब काट दी है| उसी समय पास में बैठा युवक चलती टैक्सी में से कूदकर अपने साथी की काली पल्सर पर बैठकर फरार हो गया| राकेश के अनुसार उसकी जेब में 10 हजार रूपये थे| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी ने बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments