फर्रुखाबाद: बीती रात आरपीएफ सिपाही के पुत्र की गोली लगने से मौत हो गयी| उसका शव घर के भीतर बैड पर पड़ा मिला| पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल की| शव अर्धनग्न अवस्था में था|
जनपद गोरखपुर निवासी ओमप्रकाश पटेल फर्रुखाबाद आरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत है| मिली जानकारी में मुताबिक ओमप्रकाश अपनी पत्नी सुभावती के साथ अवकाश पर घर गया था|
फर्रुखाबाद में माल गोदाम के निकट बने सरकारी आवास पर उसका बड़ा पुत्र ऋषभ, छोटा पुत्र सचिन व ऋषभ के मामा की बेटी गोल्डी घर पर थी| सचिन के अनुसार बीती देर रात खाना खाकर ऋषभ एक कमरे में सो गया जबकि सचिन व गोल्डी उसके पास वाले कमरे में सो गये| सुबह तड़के सचिन ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने बेड पर ऋषभ का शव पड़ा था| उसके सीने में गोली लगी थी शव के पास ही तमंचा पड़ा था|
ऋषभ के द्वारा आत्महत्या किये जाने की चर्चा है| घटना की जानकारी होने पर बजरिया चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| मृतक अर्धनग्न अवस्था में था|
इसके बाद एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, फिल्ड यूनिट व डॉग स्कोट भी पंहुची और एसपी ने मृतक के छोटे भाई सचिन व मामा की पुत्री गोल्डी से भी जानकारी ली|
आरपीएफ सिपाही के पुत्र की सीने में गोली लगने से मौत
RELATED ARTICLES