Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार की टक्कर से बाइक सबार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

कार की टक्कर से बाइक सबार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बारात जाने के लिए कपड़े खरीदने बाजार आये बाइक सबार युवकों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दो बाइकसबार युवकों की मौत हो गयी| जबकि एक की हालत गंभीर हो गयी| उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना कम्पिल के ग्राम त्योरा खास निवासी 27 वर्षीय मनोज पुत्र सुरेश पाल के भतीजे की बारात मैनपुरी जानी थी| जिसके लिए वह गाँव के ही 23 वर्षीय रवि पुत्र कर्मवीर और 22 वर्षीय गगन पुत्र अमरेश शर्मा को अपनी बाइक पर बैठाकर बाजार आया था|
कपड़े खरीदने के बाद वह वापस जा रहे थे| अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर लक्ष्मी कोल्ड के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गये| 108 एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी कायमगंज में भर्ती किया गया| जंहा चिकित्सक पीएस विमल नें रवि व गगन को मृत घोषित कर दिया जबकि हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मनोज को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
घटना की सूचना पर एसडीएम अनिल कुमार, सीओ अखिलेश राय, उपनिरीक्षक राकेश शर्मा व उपदेश मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम मार्टम  के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments