Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनये परिवर्तक में 50 हजार लीटर तेल भरने का चल रहा कार्य

नये परिवर्तक में 50 हजार लीटर तेल भरने का चल रहा कार्य

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते लगभग 12 दिन पूर्व जले 100 एमबीए के परिवर्तक के जल जाने से लगातार सुधार का कार्य चल रहा है| जिसके चलते अब नये परिवर्तक में तेल भरने का कार्य शुरू हो गया है| तकरीबन एक सप्ताह  समय अभी उपभोक्ताओं को और सुचारू रूप  बिजली आने में लगेगा|
क्षेत्र के नीबकरोरी 220 केवी उपकेंद्र पर 100 एमबीए  का एक परिवर्तक बीते 2 जून को जल गया था| जिससे नवाबगंज, भूडनगरिया, सिरोली, गैसिंगपुर  आदि 10 फीडरों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी| दो जून से ही लगातार बिजली विभाग की टीमें लगी हुई है| उसी क्रम में तकरीबन 12 दिन बाद नये ट्रांसफार्मर (परिवर्तक) को पूरी तरह से स्थापित किया कर दिया गया|बुधवार से उसमे लगभग 50 हजार लीटर तेल भरा जायेगा| जिसकी मशीन भी आ गयी है|
जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी प्रक्रिया पूर्ण होने में लगभग एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments