Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयूपी बार काैंसिल की अध्यक्ष दरबेश सिंह की गोली मारकर हत्या

यूपी बार काैंसिल की अध्यक्ष दरबेश सिंह की गोली मारकर हत्या

आगरा: उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश सिंह की दीवानी कचहरी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। वहीं पर पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से यूपी बार कौंसिल की अध्यक्ष को तीन गोली मारी दी।
इसके बाद मनीष शर्मा ने खुद को भी दो गोली मारी ली। मनीष शर्मा को सिकंदरा हाइवे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरबेश को पुष्पांजलि अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। एडीजी अजय आनंद समेत अन्य अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता मौके पर पहुंच चुके हैं।  हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।
प्रयागराज में रविवार को आगरा की दरवेश सिंह और वाराणसी के हरिशंकर सिंह यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष संयुक्त रूप से चुने गए थे। अध्यक्ष पद पर हरिशंकर सिंह व दरवेश सिंह को 12-12 बराबर वोट मिले। बराबर मत के आधार पर दोनों को छह-छह माह के लिए चयनित किया गया। परंपरा व सहमति के आधार पर दरवेश सिंह पहले छह माह और हरिशंकर सिंह शेष छह माह अध्यक्ष रहना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments