फर्रुखाबाद : अगर आपको या आपके किसी सगे सम्बन्धी या परिचित को कुत्ता काट ले तो सबसे पहले आधार तलाशे| क्योंकि अब कुत्ता काटे का इंजेक्शन बिना आधार नहीं लगेगा| आधार मरीज को होना चाहिए न कि ….| अस्पताल में दिन प्रतिदिन बढ़ते कुत्ता काटने के मरीजों से की जाने वाली धन उगाही और इंजेक्शन चुरा कर बाहर ब्लैक में बेचने की सूचनाओं के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बिना आधार कार्ड के वैक्सीन न लगाये जाने के आदेश दिए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने अस्पतालों में कुत्ता काटने की मुफ्त में लगाई जाने वाली वैक्सीन को कमाई का जरिया बनाने वाले कर्मचारियों पर नकेल कसने को बिना आधार कार्ड के वैक्सीन लगाने पर रोक लगा दी है। अस्पतालों मे आए दिन वैक्सीन के दुरुपयोग की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मान सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 30 से 35 मरीज वैक्सीन लगवाने आते हैं। अब किसी भी मरीज के बिना आधार कार्ड के कुत्ता काटने की वैक्सीन नहीं लगेगी।