मजदूर को धमकी देने वाले सांसद समर्थको के खिलाफ जाँच के आदेश

FARRUKHABAD NEWS Politics

PARUL SP DIENAES KUMARफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरमनगरिया निवासी मजदूर पारुल शाक्य पुत्र हरीश चन्द्र शाक्य ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को बीते दिन शिकायती पत्र दिया था| जिसमे भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के समर्थको के द्वारा उसे धमकी डी गयी है| पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित के पत्र पर शहर कोतवाल को पांच दिन के भीतर जाँच कर उन्हें रिपोर्ट देने के आदेश दिये गये है|
पीड़ित पारुल शाक्य ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपने गांव धर्मनगरिया की एक सड़क बनाये जाने का प्रार्थना पत्र लेकर सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर बीते दिनों उन्हें दिया था| मेरे साथ में गाँव के भी काफी लोग थे| पारुल ने आरोप लगाया कि सांसद ने मेरा प्रार्थना पत्र फाड़ कर फेंक दिया और मेरे साथ अभद्रता भी की|
घटना के सम्बन्ध में एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भी पांच अक्टूबर को दिया गया था| पारुल ने कहा कि उस पर भी कोई कार्यवाही नही हुई| जिसके बाद सात अक्टूबर को उसने अदालत में सांसद के खिलाफ परिवाद दर्ज करा दिया| पारुल ने कहा है कि वह मजदूरी का कार्य करता है बीते 17 अक्टूबर को जब आवास विकास से काम करके घर लौट रहा था तभी कुछ लोगो ने उसे घेर लिया और धमकी देते हुये कहा कि सासंद के खिलाफ मुकदमा लिखा रहे हो उसे वापस ले लो नही तो अच्छा नही होगा| जिसके बाद बीते दिन पारुल ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को घटना के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया| जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल को पांच दिन में मामले की जाँच कर उन्हें अवगत कराने के आदेश दिये है|
इस सम्बन्ध में सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने बताया की सांसद मुकेश राजपूत अभी चुनाव प्रचार में है| उन्हें पारुल शाक्य नाम के किसी व्यक्ति को कभी देखा ही नही| कोई फर्जी तरीके से उनके खिलाफ साजिश कर रहा है| सांसद ने इस सम्बन्ध में एसपी को एक पत्र भी लिखा है|
शहर कोतवाल ने बताया कि उन्हें अभी एसपी कार्यालय से कोई आदेश प्राप्त नही हुआ है| आदेश मिलने पर जाँच की जायेगी|