Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभीड़ ने ट्रक चालक को जमकर पीटा

भीड़ ने ट्रक चालक को जमकर पीटा

फर्रुखाबाद: अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर व कार में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कई चुटहिल हो गये| आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक की कपड़े फाड़ पिटाई कर दी| जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया|
थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी राजीव गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता ट्रक में सीमेंट भरकर शाहजंहापुर जा रहे थे| शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर अचानक ट्रक का प्रेशर पाइप फटने से वह अनियंत्रित हो गये| अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ईंटो से भरे ट्रैक्टर में पहले जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ट्राली पर बैठे राजेपुर थाना क्षेत्र के सवासी सराह निवासी सुखवीर नीचे गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|
ट्रैक्टर में टक्कर मारने के बाद ट्रक नें जनपद हरदोई निवासी दीपांशु पुत्र सियाराम की कार में भी टक्कर मार दी| जिससे कार सबार व भीड़ आक्रोशित हो गयी और  उन्होंने ट्रक चालक जमकर पिटाई कर दी| जिसके बाद मौके पर पुलिस पंहुची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments