Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEव्यापारियों ने सरकार से मांगी 10 हजार मासिक पेंशन

व्यापारियों ने सरकार से मांगी 10 हजार मासिक पेंशन

फर्रुखाबाद: व्यापरियों ने एक बैठक कर सामूहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी व्यापारी पेंशन के तहत 10 हजार रूपये मासिक की मांग की| इसके साथ भी नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की|
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक का आयोजन बढ़पुर में महामंत्री मुकेश चौरसिया के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई| बैठक की अध्यक्षता मनोज मिश्रा ने की| व्यापारियों ने कहा कि सरकार जिस व्यापारी को पेंशन योजना का लाभ दे उसे एक पहचान पत्र उपलब्ध कराये| इसके साथ ही टोल टेक्स व रेल में विशेष सुबिधा दी जाये| इसके साथ दुकानों का भी पांच लाख का बीमा किया जाये| व्यापारियों ने कहा कि सरकार उन्हें अपनी पेंशन योजना के तहत 10 हजार रूपये मासिक दे|
जसमई, हथियापुर में चोरी की घटनाओं के बढने पर चिंता व्यक्त की गयी| व्यापारियों ने पुलिस से चोरी रोकने की मांग की है| इस दौरान रजनीश वर्मा, सुनील मिश्रा, चमन टंडन, सुशील वर्मा, प्रभात पाण्डेय, नीलेश पाण्डेय, संजीब वर्मा व सुनील कुमार मिश्रा आदि रहे| बैठक का संचालन अल्लादीन ने किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments