फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जनपद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग उठी है| सांसद के द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है|
स्वंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के जिलाध्यक्ष रितेश शुक्ला व शहीद भगत सिंह ब्रिगेड समाज सुधारक समिति के राष्ट्रीय संरक्षक बॉबी दुबे ने सांसद मुकेश राजपूत से उनके आवास पर भेट की| जिसके बाद उन्हें ज्ञापन सौपा गया जिसमे फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की गयी|
इसके साथ ही नगर में एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वंशजों के लिए एक भवन का निर्माण भी करा जाने की मांग की गयी| इस दौरान चन्द्र प्रकाश दीक्षित, नितिन अग्रवाल, राहुल
शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, गौरव धवन आदि रहे|
फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने की मांग
RELATED ARTICLES