Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहड़ताल के दौरान महिला ओपीडी चलते देख सीएमएस से चिकित्सकों की नोकझोंक

हड़ताल के दौरान महिला ओपीडी चलते देख सीएमएस से चिकित्सकों की नोकझोंक

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा चल रही हड़ताल के दौरान महिला ओपीडी संचालित करने की खबर पर चिकित्सक भडक गये| जिसके चलते चिकित्सकों के साथ सीएमएस की नोकझोंक हो गयी|
शनिवार को दोपहर बाद महिला अस्पताल के सीएम एस  डॉ0 कैलाश महिला ओपीडी संचालित करने लगे| जिसके बाद जब यह सूचना धरने पर बैठे चिकित्सकों को मिली तो वह भडक गये|
डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ0 प्रदीप आदि महिला ओपीडी पंहुच गये| उन्होंने मरीज देख रहे सीएमएस डॉ0 कैलाश से मरीज देखने का विरोध किया और पर्चा काउन्टर पर भी बैठे कर्मचारी की लताड़ लगायी| चिकित्सकों का गुस्सा देख तत्काल ओपीडी बंद कर दी गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments