Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवह क्या बात है- बिना हेलमेट बाइक सवार की फोटो खीचो और...

वह क्या बात है- बिना हेलमेट बाइक सवार की फोटो खीचो और कमाई करो……

फर्रुखाबाद: आम जनता को जागरूक करने के लिए आम आदमी को ही निगरानी का जिम्मा दिया जा रहा है। इसके लिए खास तरह का मोबाइल एप लांच किया जा रहा है, जिससे बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
कोई भी चौराहों, सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना हेलमेट के बाइक सवार की फोटो खींचकर इस मोबाइल एप पर अपलोड कर सकता है। उसमें बाइक की नंबर प्लेट स्पष्ट दिखाई देना जरूरी है। फोटो अपलोड होते ही मोबाइल धारक के खाते में पांच रुपये आ जाएंगे। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले सवार के घर चालान भेज दिया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी के मुताबिक कार्रवाई के डर से लोग हेलमेट पहन कर ही निकलेंगे। हादसों का खतरा कम होगा।
50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत 
परिवहन विभाग ने एप लांच करने और प्रोत्साहन राशि के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। मोबाइल से बिना हेलमेट बाइक सवार की फोटो के साथ लाइव लोकेशन डालनी पड़ेगी। फोटो अपलोड करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
कार्रवाई लक्ष्य नहीं हो रहा पूरा 
परिवहन विभाग ने संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) के प्रवर्तन दस्ते को हेलमेट-सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। सप्ताह में दो दिन अभियान चलाया जाता है। कानपुर को एक अभियान में 555 का लक्ष्य मिला है। काफी प्रयासों के बावजूद 50 फीसद तक लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बढ़ावा
वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स को बढ़ावा दिया जाएगा। उसके लिए सोशल मीडिया कैंपेन आयोजित होगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हुआ है।
प्रदेश में हुए 381981 चालान 
हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर प्रदेशभर में पिछले एक वर्ष के दौरान 44 बुधवार को अभियान चलाए गए, जिसमें 381981 वाहनों का चालान हुआ। यह आंकड़े मई में जारी हुए हैं। अब सप्ताह में दो दिन अभियान चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments