फर्रुखाबाद: भीषण गर्मी से गरीबों को निजात दिलाने के लिए दीप संस्था ने गमछे वितरित किये| इसके साथ ही खाद्य सामिग्री भी बांटी|
सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘दीप’ के द्वारा रिक्शा चालकों को एक गमछा
के साथ ही साथ पानी की बोतल व बिस्किट बांटे गये| जिससे उन्हें गर्मी से निजात मिली| इस
दौरान संस्था के अध्यक्ष निमिष टंडन, उपाध्यक्ष राम गौरव पाण्डेय, मुदित टंडन, अतुल रस्तोगी,
मनोज रस्तोगी, अनुराग मिश्रा व विमल दीक्षित आदि रहे|
‘दीप’ ने गरीबो को बांटे गमछे
RELATED ARTICLES