फर्रुखाबाद:( मोहम्मदाबाद) अचानक बैंक के भीतर शार्ट सर्किट से आग लगने पर हडकंप मच गया| जिसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया|
कोतवाली क्षेत्र के संकिसा रोड पर
बैंक आफ इंडिया की शाखा है| जिसमे शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे बिजली की केबिल आदि जल गयी| आग लगते ही अफरा-तफरी मच गयी| लेकिन फिलहाल कोई नुकसान नही हो सका| बैंक कर्मियों ने ही कड़ी मसक्कत के बाद आग बुझाई| कार्यवाहक बैक मैनेजर रिषभ शुक्ला ने बताया कि शार्ट सर्किट आग लगी थी| लेकिन केबल केबिल ही जली| कोई नुकसान नही हुआ|
बैंक में आग लगने से मची अफरा-तफरी
RELATED ARTICLES