Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS"सोनम गुप्ता बेवफा" के बाद अब "बुआ बेवफा" हुआ 10 रुपये के...

“सोनम गुप्ता बेवफा” के बाद अब “बुआ बेवफा” हुआ 10 रुपये के नोट पर वायरल

फर्रुखाबाद: दो साल पहले जब नोट बंदी का दौर चल रहा था तब एक मेसेज जबरदस्त वायरल हुआ था| ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर धूम मचाने वाले इस वायरल मेसेज का थीम था सोनम बेवफा है| नोटों पर लिखी इबारत ने इस कदर धूम मचाई की जिसका भी नाम सोनम था उसके लिए मुश्किल खड़ी होने लगी|मुसीबत एक बार फिर से होने वाली है| मोदी सरकार 2.0 की धूम मचाने के बाद अब एक नया सन्देश वायरल होने लगा है| मेसेज का मजमून है- “बुआ बेवफा है” दस रुपये के नोट पर लिखी ये इबारत बुआओं के लिए आफत लाने वाली है|

वैसे देश भर में जिस बुआ को लेकर ये मेसेज वायरल हुआ है उसे सब वैसे भले ही न समझते मगर इसके साथ जो सन्देश लिखा है वो बता रहा है कि  बुआ कौन सी है| नोट के साथ सन्देश और भेजा जा रहा है कि “किसी साइकिल वाले की जेब से ये नोट गिरा है”| अब साइकिल वाला कौन है और नोट वाली बुआ कौन है इसको लेकर लोग उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के महा गठबंधन को जोड़कर देख रहे है| देखते है कि ये वायरल मेसेज कहाँ तक धूम मचाएगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments