Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहिष्कार समाप्त, शिक्षक करेंगे डीएलएड परीक्षा ड्यूटी मगर..

बहिष्कार समाप्त, शिक्षक करेंगे डीएलएड परीक्षा ड्यूटी मगर..

फर्रुखाबाद: डीएलएड की परीक्षा का बहिष्कार समाप्त कर शिक्षक परीक्षा ड्यूटी करेंगे। डीआईओएस से दो चक्रों में हुई वार्ता के बाद शिक्षक डयूटी करने को तैयार हो गए हैं। 5 केंद्रों पर 67 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई थी। दोपहर में बहिष्कार के चलते डीआईओएस ने बीएसए से परिषदीय विद्यालयों की डयूटी को लेकर वातर्ज्ञ की थी लेकिन शाम को माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी छात्रों के हितों का दावा कर डयूटी को तैयार हो गए। डीएलएड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए 5 केंद्र बनाए गए थे जिसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय बालक इंटर कालेज, राजकीय बालक इंटर कालेज फर्रुखाबाद, भारतीय इंटर कालेज व एनएकेपी इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया था जहां पर 67 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई थी।

लोहिया अस्पताल में शिक्षक नेता अनिल सिंह के ओटी में जूता पहन कर घुसने पर हुई अभद्रता के मामल में पदाधिकारियों ने डीएलएड परीक्षा से बहिष्कार कर दिया था। इसको लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन भी हुआ। डीआईओएस प्रेमप्रकाश ने वार्ता की और चेतावनी भी दी थी कि यह परीक्षा संपन्न कराई जानी है। जो लोग परीक्षा में नहीं शामिल हेांगे। उनके खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेजी जाएगी। शाम को माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालाराम दुबे की अगुआई में पदाधिकारी डीआईओएस से मिले और छात्रों के हितों का हवाला देकर डयूटी को राजी हो गए। उन्होंने बताया कि आंदोलन जारी रहेगा। आठ जून को शिक्षक विधायक रस्तोगी इंटर कालेज में सभा कोा संबोधित करेंगे। इसके बाद डीएम और एसपी से वार्ता करेंगे। डॉ.गौरव मिश्रा के जेल जाने तक यह आंदोलन चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments