Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 9 की मौत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 9 की मौत

लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ने ऐसी करवट बदली है, जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, मैनपुरी जनपद के कुरावली क्षेत्र में बिजली गिरने के बाद दीवार ढह गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि मौसम पूर्वानुमान में यह बताया गया था कि यूपी के कुछ इलाकों में आज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है।

वहीं लुखपुरा में बिजली गिरने से एक, कासगंज में तीन और एटा में दो की मौत हो गई| बताया जा रहा है कि बिस्वां क्षेत्र में मौसम ने ऐसी करवट ली है, जिसमें काफी तबाही हुई है। आंधी-तूफान में कई पेड़ गिर गए। इसके अलावा, मुरादाबाद मंडल में आंधी के साथ बारिश की भी खबर है। अमरोहा-संभल में ओले गिरे हैं और बूंदाबांदी भी जारी है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में आंधी-बारिश शुरू है और  तेज हवा भी चल रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल एक-दो दिन तक बारिश होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उप्र में कुछ बूंदा-बांदी के आसार हैं। लेकिन अभी पूर्णतया बारिश पूरे प्रदेश में कहीं नहीं होगी। बुंदेलखंड क्षेत्र में मौसम काफी गर्म रहने का अनुमान जताया जा रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान झांसी का 47.0 डिग्री, बांदा का 47.2 डिग्री, आगरा का 45.5 डिग्री, इलाहाबाद का 44.7 डिग्री और उरई का 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान न्यूतम 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments