फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नमाजियों की खासी भीड़ ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में जुटने लगी। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों के बीच नमाजियों ने नवाजअदा कर अमन और चैन की दुआ मांगी।
ईद के चलते शहर,कस्बों, समेत ग्रामीण इलाकों में खासी चहल-पहल देखी गई। नमाजियों नमाज अदा कर अमन-चैन की इबादत की। नगर के नई व पुरानी ईदगाह में नवाजियों ने नवाज अदा की|नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगाकर बधाई दी। नमाजियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये| पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल मिश्रा व सीडीओ राजेन्द्र पैंसिया ,अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि भी मौके नगर में डटे रहे|
किसी ने मिठाई तो किसी ने खरीदे खिलौने
ईदगाह में नमाज अदा होने के बाद जब लोग घरों को वापस लौटे तो बच्चे परिसर में लगे मेले की दुकानों की ओर बढ़ गये। बच्चों ने वहां लगी दुकानों से खेलने के सामान खरीदे। वहीं चाट, पानी के बतासे, पकौड़ी व मिठाई आदि का भी आनंद लिया। अभिभावकों ने भी उनकी खुशी को मन से प्रत्येक मांग पूरी की, जिससे त्यौहार पर बच्चों की खुशी दोगुनी हो गयी।
नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ
RELATED ARTICLES