फर्रुखाबाद: पुलिस ने विभिन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया| उनके पास से चोरी के आभूषण व अन्य सामान बरामद हुआ है|
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन फतेहगढ़ में बताया कि पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के रखा रोड स्थित काश्तकार कोल्ड के निकट से अतुल शर्मा पुत्र रामबाबू निवासी बजरिया फिल्ड, दीपक वाथम पुत्र राम किशन निवासी कुटरा फतेहगढ़, अर्पित सैनी पुत्र
किशोर कुमार निवासी ग्वालटोली फतेहगढ़, धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र शिवराम निवासी श्याम नगर, मिथुन जाटव पुत्र गिरजा शंकर निवासी पुल मंडी को गिरफ्तार किया| वही पुलिस को चकमा देनें में आकाश उर्फ़ बटरा फरार हो गया|
पुलिस आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेबरात, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, इंवर्टर आदि उपकरण बरामद कर लिये| इसके साथ ही साथ एक तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद दिखाया है|
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभूवन सिंह, सीओ सिटी रामलखन सरोज, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह आदि रहे|
चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
RELATED ARTICLES