Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिनदहाड़े तालाब की मिटटी बेच दी भट्टे को, होगी डबल कार्यवाही- सीडीओ

दिनदहाड़े तालाब की मिटटी बेच दी भट्टे को, होगी डबल कार्यवाही- सीडीओ

फर्रुखाबाद: एक तो तालाब खुदवाया जेसीबी से और सरकारी जमीन की मिटटी बेच दी भट्टे को| दिनदहाड़े ये कारनामा कमालगंज के जीरागौर गाँव में हुआ| जब प्रधान से सवाल पूछा गया कि ये पूरा गोलमाल है तो बड़े ही अंदाज में बोला- ज्यादा से ज्यादा क्या होगा तालाब खुदाई का भुगतान ही तो नहीं निकाल पाऊंगा, न निकले जो मिटटी उठा ले गया है उतना तो मिल ही गया| दूसरी तरफ मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है| वे जाँच करा रहे है और इसमें दोषी पाए जाने पर डबल कार्यवाही होगी| एक मनरेगा मजदूर की जगह जेसीबी से तालाब खुदाने की और दूसरी सरकारी मिटटी गायब करने की|

मंगलवार का दिन जीरागौर प्रधान ने तालाब खुदवाने के लिए खासतौर से चुना था| जिलाधिकारी छुट्टी पर थी| बाकी सारे अफसर तहसील दिवस के काम में| मीडिया तसिल दिवस में उलझी रहेगी और उधर प्रधान जेसीबी से तालाब खुदा लेगा| यही सोचकर काम शुरू हुआ था| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक भट्टे वाले को मिटटी बेचीं गयी| भट्टे वाले ने आनन् फानन में 4-5 ट्रेक्टर मिटटी उठाने के काम में और एक जेसीबी मशीन तालाब खुदाने में लगा दी| तालाब खुदाने के लिए 13 दडेसीमल जमीन परती पैमाइश कर निकाली गयी थी| चूना डालकर निशाँ लगा दिए गए थे| और जैसे ही मंगलवार की सुबह हुई खेतो में मशीने गद्गड़ाने लगी| डाटा और मोबाइल का जमाना एक जागरूक नागरिक ने विडियो बनाया और तुरंत मीडिया को पंहुचा दिया| कई दिनों का काम मिनटों में हो गया| मीडिया के कैमरे जब गाँव में पहुचे जेसीबी वाला मशीन लेकर भागा| मगर तब तक सब कैद हो चूका था| अब बारी जिला प्रशासन की है| कितनी जल्दी जाँच होकर कार्यवाही होगी ये देखना महत्वपूर्ण है| क्योंकि चुनौती प्रधान भी दे रहा है… मेरा कुछ न होगा सब ऊपर तक जाता है…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments