जयपुर। राजस्थान सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंस ले रही थीं और उसी दौरान आपत्तिजनक वीडियो क्लिप चल गई। जैसे ही यह गंदी फिल्म देख वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद अधिकारी हक्के-बक्के रह गए।
हुआ यह कि राजस्थान सचिवालय जयपुर में सोमवार दोपहर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा ने रसद अधिकारियाें से वीसी के जरिए विभिन्न याेजनाओं पर बात कर रहीं थी। विभाग की तरफ से सुबह 11 बजे से दाेपहर 1 बजे तक कॉन्फ्रेंस का समय लिया गया था और यह घटना 12 बजे बाद हुई। हालांकि ये घटना कुछ पलाें की थी और उस दाैरान ही तकनीकी कर्मी की मदद से आपत्तिजनक साइट बंद कराई गई।
सचिव सहित काॅन्फ्रेंस में माैजूद सभी ने एनआईसी अफसराें और वहां माैजूद लाेगाें पर कड़ी नाराजगी जताई। घटना के बाद मुग्धा सिन्हा ने एनआईसी अफसराें काे इस प्रकरण के दाेषी लाेगाें पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में एनआईसी के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर नरेश गुप्ता ने कहा कि आपत्तिजनक वीडियो खुलने की जांच शुरू कर दी है। दाेषी काैन है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हाेगा। उन्हाेंने दावा किया कि आपत्ति जनक वेबसाइट खुलकर पाेप-अप का ऑप्शन आया था। वीडियाे नहीं खुला था। देशभर में एनआईसी वर्किंग कर रही है। दिल्ली से भी सर्वर जुड़ा है। कमी वहां से भी रह सकती है।
महिला अफसर ले रही थी वीडियो कॉन्फ्रेंस, इसी दौरान चल गई ‘गंदी’ फिल्म, मच गया हड़कंप
RELATED ARTICLES