फर्रुखाबाद: सरे बाजार ट्राफिक सिपाही और होमगार्ड में मारपीट हो गयी| पुलिस कर्मियों को आपस में मारपीट करते देख मौके पर भीड़ लग गयी|भीड़ देखकर दोनों मौके से खिसक गये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पर यातायात पुलिस के सिपाही और होमगार्ड जबान में किसी बात को लेकर पहले कहा-सुनी हो गयी|देखते ही देखते दोनों आक्रामक हो गये| उन्होंने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी|पुलिस कर्मियों में मारपीट होते देख रहागीर रुककर देखने लगे| भीड़ को अपनी तरफ मुखातिब देख दोनों पुलिस कर्मी मौके से खिसक गये|
यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है|
ट्राफिक सिपाही और होमगार्ड में मारपीट
RELATED ARTICLES