Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोकसभा से इस्तीफा दे सकते हैं आजम खान, बताई ये वजह

लोकसभा से इस्तीफा दे सकते हैं आजम खान, बताई ये वजह

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान लोकसभी सीट से इस्तीफा दे सकते हैं। आजम खान ने ये बात खुद बताई है। संसदीय क्षेत्र के दौरे पर उन्होंने कहा कि वो बहुत आहत है और जल्द लोकसभा से इस्तीफा दे सकते हैं।
आजम खान ने कहा कि रामपुर में ना कोई डॉक्टर और ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधाएं। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि हम एक अस्पताल चला रहे हैं और इसे भी समाप्त करने के प्रयास हो सकते हैं, जिसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर में बैराज का निर्माण होना चाहिए, जो कि काफी समय से लंबित है।
विवादित बयानों से लिए सूर्खियों में रहने वाले आजम खान ने कहा कि मैं लोकसभा से इस्तीफा देने के बारे में सोच रहा हूं. ऐसी संभावना है कि मैं अगले विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं। आजम खान ने कहा कि रामपुर के हालात देखकर मैं लोकसभा से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा का पद छोड़ने के बाद में भी मैं विधानसभा का चुनाव लडूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments