फर्रुखाबाद: एलआईसी अभिकर्ता पर 10 लाख रूपये हड़प कर लेने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है| मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नवदिया निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल वाथम ने दर्ज कराये
गये मुकदमे में कहा है कि वह एलआईसी में कैशियर के पद पर कार्यरत है| कमालगंज के हनुमान मन्दिर पीछे शास्त्री नगर निवासी सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र प्रयाग नरायण को अलग-अलग तिथियों में 10 लाख रूपये उधार दिए थे| एक साल में रूपये देनें का वायदा किया गया था| लेकिन एक साल होने के बाद भी उसने पैसे नही लौटाये| पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कैशियर का 10 लाख हड़पने में एलआईसी अभिकर्ता पर एफआईआर
RELATED ARTICLES