नई दिल्ली। महंगाई की एर और मार आपकी जेब पर पड़ी है। रेलवे ने आपके सफर को महंगा कर दिया हैं। रेलवे ने मुंबई में चलने वाली लोकल AC ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। रेलवे ने एसी कोच के किराए में बढ़ोतरी की है। बढ़ा हुआ नया किराया 3 जून से लागू होगा।
रेलवे ने बढ़ाया किराया रेलवे ने लोकल एसी ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की है। रेलवे ने मिनिमम किराया 60 रुपए से बढ़कर 65 रुपए कर दिया है। इतना ही नहीं मुंबई के लोकल ट्रेन का अधिकतम किराया 205 रुपए से बढ़कर 220 रुपए हो गया है। 3 जून से आपको मुंबई लोकल के एसी कोच में सफर करने के लिए अधिक किराया चुकाना होगा।
क्यों बढ़ाया किराया आपको बता दें कि रेलवे ने AC ट्रेन को 2017 में शुरू किया गया था। रेलवे ने अब इसके किराए में बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल छूट खत्म होने के बाद से एसी लोकल ट्रेन के फस्ट क्लास में एक तरफ की यात्रा के बेस फेयर बढ़ गया है, जिसकी वजह से मिनिमम किराए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब से आुको एसी कोच के लिए 65 रुपए किराए का भुगतान करना होगा।
किराए में दी गई थी छूट दरअसल 25 दिसंबर 2017 से चल रही इस एसी ट्रेन को लोकप्रिय बनाने के लिए किराए में छूट दी गई थी। इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी, जिसे 6 महीने बाद फिर से बढ़ा दिया गया था। अब इसके किराए में बढ़ोतरी की गई है।
रेलवे ने इन AC ट्रेनों का बढ़ाया किराया, जानिए कितना महंगा हुआ सफर
RELATED ARTICLES