Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर ट्रक चालक से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

हाई-वे पर ट्रक चालक से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक चालक से लूट की सूचना पर पुलिस दौड़कर मौके पर पंहुची| लेकिन मौके पर मामला मारपीट का निकला| पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो को हिरासत में ले लिया|
जनपद औरैया के बिधूना सिलौली निवासी मोहन पुत्र बलराम जेएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी दिलीप तिवारी का ट्रक चलाता है| रविवार को वह ग्वालियर से गिट्टी पलट आ रहा था| उसी समय चाचूपुर निवासी सालिगराम के सड़क पार करने का प्रयास किया जिस पर ट्रक चालक मोहन व सालिगराम में विवाद हो गया| देखते ही देखते कहा-सुनी मारपीट में बदल गयी|
ट्रक चालक ने डायल 100 को अपने साथ लूट किये जाने की सूचना दी| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| जाँच पड़ताल में पुलिस को लूट की घटना फर्जी निकली| पुलिस ने सालिगराम व मोहन को हिरासत में ले लिया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की लूट नही की गयी है| मारपीट हो गयी थी| जाँच की जा रही है| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments