Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEमारपीट व फायरिंग करने में 15 पर मुकदमा

मारपीट व फायरिंग करने में 15 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद: टहलने के दौरान युवक ने मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 9 नामजद व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस ने जाँच भी शुरू कर दी है|कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सिबिल लाइन नई बस्ती निवासी निर्देश कुमार पुत्र हरीशचन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे निर्देश ने कहा कि वह सुबह पुलिस लाइन चौराहे से अपने घर की तरफ टहल कर आ रहे थे| उसी दौरान ग्वालटोली निवासी रणछोर पुत्र विनोद, गददू पुत्र रूप सिंह, सरजीत व केपाल पुत्र गुड्डू, टाइगर पुत्र मुन्ना, राजू, गुड्डू व मुन्ना पुत्र हरी सिंह, जुगेन्द्र पुत्र अददू व 4-5 अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी| सरजीत के पास तमंचा था जिससे उसने फायरिंग कर दी| लेकिन निर्देश बाल-बाल बच गया| निर्देश का आरोप है आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments