फर्रुखाबाद: एथेंस में आयोजित होने जा रहे 17 वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में यूपी में केबल फर्रुखाबाद से डॉ0 रामकृष्ण राजपूत प्रतिनिधित्व करेंगे|
नगर के पल्ला स्थित अपने आवास पर डॉ0 रामकृष्ण राजपूत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हबाई अड्डा मुम्बई से टर्किस एयर लाइन्स के द्वारा ग्रीस देश के एजेपिथेरियस बेनीजेलोस हवाई
अड्डे से सम्मेलन स्थल तक 8 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के कार्यक्रमों के गवाह टिटानिया के रामेंईकोऊ और जिनोनोस के सभागार हिस्सा लेंगे|
वही भारत से जाने वाले प्रतिनिधि मंडल को रूचिनुसार भोजन की व्यवस्था की गयी है| उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उनकी दो पुस्तक का विमोचन भी होगा और उन्हें राजकुमारी मिश्रा साहित्य यात्रा सम्मान भी सम्मेलन में दिया जायेगा| इस मौके पर अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, जबाहर सिंह गंगवार, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत आदि रहे|
17 वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में फर्रुखाबाद होगा सम्मानित
RELATED ARTICLES