फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) जल स्तर बढ़ाने और गाँव में ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तालाबों की खुदाई का कार्य शुरू किया गया है| जिसके तहत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एक तालाब खोदा गाँव में तालाब की खुदाई का काम शुरू कराया| डीएम ने कहा कि तालाब की खुदाई केबल मनरेगा के मजदूरों के द्वारा ही करायी जाए|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम खौदा में जिलाधिकारी मोनिका रानी व सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के तहत तालाब खुदाई का शुभारम्भ किया| तालाब की खुदाई की तकरीबन 42 लाख 36 हजार रूपये आ रही है| जिसे ग्राम पंचायत के माध्यम से ही खुदवाया जाना है| जिलाधिकारी ने बताया कि तालाब की खुदाई केवल मनरेगा के मजदूरों के द्वारा ही की जायेगी| यदि जेसीबी से खुदाई करायी गयी तो कार्यवाही की जायेगी|
पांच किलोमीटर तक रहने वाले मजदूर करेंगे कार्य
तालाब खुदाई के कार्य में इस बार खौदा गाँव से पांच किलोमीटर तक बसे गाँवो के मजदूरों को कार्य करने के लिये लगाया जायेगा| जिससे समय रहते तालाब की खुदाई हो सके| ग्राम प्रधान सुधा सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार आदि रहे|
मनरेगा मजदूरों से ही होगी तालाब की खुदाई: डीएम
RELATED ARTICLES