फर्रुखाबाद: दो बाइकों की भिडंत में सड़क पर गुजर रही रोडबेज की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम उस्मानगंज निवासी 28 वर्षीय अनुज पुत्र देवेन्द्र कटियार शनिवार को भोलेपुर के बेबर रोड निवासी अपनी बहन नेमा पत्नी जनैन्द्र के घर से घर बाइक से वापस लौट रहा था| उसी दौरान इटावा-बरेली हाई-वे पर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर के निकट दूसरी बाइक से भिंडत हो गयी|बाइकों की टक्कर लगने से अनूज उधर से गुजर रही रोडबेज की चपेट में आ गया| जिसमे अनूज गंभीर रूप जख्मी हो गया| उसे 108 एम्बुलेंस ईएमटी संतोष कुमार ने लोहिया अस्पताल में 4:50 पर भर्ती किया| जंहा ईएमओ डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने अनूज को मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना पर मृतक की बहन नेमा आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे| उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक अपने पीछे पत्नी निधि व 9 महीने के पुत्र को छोड़ गया| आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश ने बताया कि रोडबेज मौके से भाग गयी| दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
हाई-वे पर बाइकों की भिडंत में एक की मौत
RELATED ARTICLES