फर्रुखाबाद:(राजेपुर) वार्ड आया और उसके पति पर स्टाफ नर्स के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर
रही है| वही आरोपी पति-पत्नी फरार हैं|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स हर्षवाला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह मरीज देख रही थी| मैंने वार्ड आया सोनी से वीपी की मशीन लाने को कहा तो वह जाकर मरीज देखने लगी| जब उससे कहा कि मरीज देकने का काम उसका नही है तो उसने विवाद कर दिया| सोनी ने अपने पति को बुला लिया| दोनों हर्षवाला के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट कर दी| जनकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वह नही मिले|
पुलिस का कहना है कि जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|
वार्ड आया और उसके पति ने स्टाफ नर्स को पीटा
RELATED ARTICLES