फर्रुखाबाद:(राजेपुर) माँ को पीटने वाले आरोपी पुत्र को आखिर पुलिस ने जेएनआई की खबर के बाद गिरफ्तार कर लिया| मुसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कली गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर निवासी 55 वर्षीय कुसमादेवी पत्नी गया प्रसाद ने बीते दिन बताया कि उसके पुत्र राजू व बहु रीना ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास रखे 10 हजार रूपये जबरन लेकर घर स निकाल दिया|
कुसमा देवी जब अपना दर्द लेकर थाने पंहुची तो पता चला कि पुलिस बेदर्द है| बेदर्द पुलिस ने उसे टरका दिया था| जिसके बाद वह थाने के ठीक सामने बेहोश होकर गिर गयी और काफी देर तक पड़ी रही लेकिन मित्र पुलिस देखने तक नही आयी थी|
जिसके बाद जेएनआई में महिला की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया| खबर के बाद थाना पुलिस हरकत में आयी और पुलिस ने आरोपी पुत्र राजू खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे घर से दबोच कर गिरफ्तार कर लिया|
खबर का असर: माँ को पीटने का आरोपी पुत्र गिरफ्तार
RELATED ARTICLES