फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| पुलिस ने युवक के परिजनों की तरफ से दी गयी तहरीर पर मृतक की प्रेमिका सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है|
बीते दिन कोतवाली क्षेत्र के नगला जसे निवासी 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार पुत्र भीकम सिंह ने ग्राम राठौरी निवासी हरिदमन के खेत के नीम के पेंड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतक कि माँ ने उसकी प्रेमिका कुंती, नीलेश व पुष्पेन्द्र पुत्र भारत सिंह व पुष्पेन्द्र की पत्नी, श्री कृष्ण व संजीत पुत्र अमर सिंह व निलेश का भांजा दीपक के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
युवक की आत्महत्या में प्रेमिका सहित सात फंसे
RELATED ARTICLES