Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEस्वाट टीम प्रभारी सहित 6 के खिलाफ याचिका,कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

स्वाट टीम प्रभारी सहित 6 के खिलाफ याचिका,कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद: स्वाट टीम प्रभारी व पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी|कोर्ट ने पुलिस ने जबाब माँगा है|तवाली क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र अनिंद्र कुमार मिश्रा ने कोर्ट में दायर की गयी याचिका में कहा है कि बीते 29 मई 2019 को वह बाबू सिंह ला कालेज से एलएलबी का प्रवेश फार्म लेकर लौटा और महरूपुर के निकट पानी पीने के लिए रुका और पेंड के नीचे बैठ गया| जिसके उसी समय स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित अपने चार-पांच पुलिस के साथियों के साथ आये और पूंछतांछ की| जब प्रवेश फार्म दिखाया तो उन्होंने गाली-गलौज कर थप्पड़ जड़ दिया और पिस्टल निकाल कर तान दी| कुलदीप दीक्षित ने कहा कि एनकाऊटर कर दूंगा| उसी समय कुछ गाँव वाले आ गये तो स्वाट टीम प्रभारी खिसक गये| पुलिस को शिकायत की एसपी ने भेट की लेकिन कार्यवाही नही हुई| पैरवी एडवोकेट दीपक द्विवेदी ने की|मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है| स्वाट टीम प्रभारी नें बताया कि फर्जी आरोप लगाये गये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments