Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEऑटो व ई-रिक्शा परिचालन का रूट होगा निर्धारित

ऑटो व ई-रिक्शा परिचालन का रूट होगा निर्धारित

फर्रुखाबाद: अब नगर में ऑटो निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार चलेगी। इसके लिए गाड़ियों पर स्टीकर लगाने का काम शुरू होने जा रहा है| नगर में चलते वाले ऑटो और ईरिक्शा पर भी यह व्यवस्था लागू होने जा रही है| जिसके तहत ऑटो व ई-रिक्शा चालक की पूरा खाका यातायात पुलिस पास रहेगा|
शहर में ट्रैफिक समस्या नासूर बन गई थी। खासकर ऑटो  व ईरिक्श परिचालन को लेकर ट्रैफिक की अधिक समस्या आ रही थी। जिसके लिए अब नया रास्ता खोजा गया है| दरअसल यातायात पुलिस 1 जून से 30 जून तक ई-रिक्शा में स्टीकर लगाने का कार्य करेगी| वही 1 जून से 10 जून तक ऑटो में स्टीकर लगाये जायेंगे|
स्टीकर का हरा या लाल रंग यह निर्धारित करेगा की किस ई-रिक्शा का पंजीकरण है और किस ऑटो को किस रूट पर चलना है| इससे नगर में चल रहे ई-रिक्शा की गिनती हो जायेगी और वह अपने रूट पर ही चला सकेगा|
यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने जेएनआई को बताया कि जल्द स्टीकर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा|
( प्रमोद द्विवेदी नगर प्रतिनिधि की खास खबर)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments