Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEप्रेमिका से परेशान युवक ने लगायी फांसी

प्रेमिका से परेशान युवक ने लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) काफी दिनों से प्रेमिका की मांगों से परेशान चल रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| 
कोतवाली क्षेत्र  के ग्राम जसेनगला निवासी प्रदीप कुमार ने ग्राम रठौरा निवासी हरिदमन के खेत के नीम के पेंड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर परेशान चल रहा था| बीते 20 अप्रैल 2019  को उसने गाँव की ही  एक युवती से विवाह किया था| युवती विवाह के बाद भी सम्पत्ति के लेकर विवाद कर रही थी| जिसके लेकर वह परेशान चल रहा था| जिसको लेकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| बीते दिन ही पुलिस ने प्रेमिका के वयान कोर्ट में कराये थे|
शुक्रवार को प्रदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा व दरोगा शीलेश गौतम आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| मृतक  के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच पड़ताल की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments