Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअकीदत के साथ अदा की अलविदा की नमाज़

अकीदत के साथ अदा की अलविदा की नमाज़

फर्रुखाबाद: रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को जिले भर में अलविदा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के वक्त सजदा के लिए हजारों सिर एक साथ झुके तो दुआ के लिए भी हजारों हाथ एक साथ उठे। रोजेदारों ने नमाज के बाद मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ की। अलग-अलग मस्जिदों में वहां के पेश इमाम ने नमाज अदा कराई। नमाज के वक्त नमाजियों की इतनी भीड़ थी कि लोगों को मस्जिद से बाहर सड़कों पर भी नमाज अदा करनी पड़ी। अलविदा की नमाज शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
अलविदा की नमाज को लेकर रोजादारों ने सुबह से तैयारियां शुरू कर दीं। मस्जिदों में समय से पहले पहुंचने की सभी को जल्दी थी। साफ-सुथरा लिवास पहनकर लोग मस्जिदों में पहुंचे। शहर की जामा मस्जिद में नमाजियों का समूह उमड़ा। मस्जिद प्रांगण और छतें खचाखच भर गईं। सड़क पर नमाज अदा करने की व्यवस्था भी रही। नगर के नेहरु पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ़्ती मोअज्जम अली कयादत में अलविदा जुमा की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क में चैन अमन और खुशहाली की दुआएं मांगी।
जामा मस्जिद से पहले रूट डायवर्ट कर दिया गया था। जामा मस्जिद से घुमना तक सड़क पर रोजेदाराें की जमातें खड़ी थीं। तकरीर के बाद नमाज अदा हुई। नगर की लगभग सभी मस्जिदों में नमाज अदा की| नगर मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर चौहान, सीओ सिटी रामलखन सरोज आदि मौके पर रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments